
लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स सोसाइटी में AOA पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सोसाइटी के निवासियों ने AOA के विरोध में प्रदर्शन किया। AOA द्वारा पहले निवासियों से जो सौ रुपए सदस्यता शुल्क लिया गया था उसे AOA ने अब अपनी मनमर्जी से एक हजार रुपए कर दिया है। जिससे चुनाव ना हो निवासियों ने AOA पर आरोप लगाया है कि प्रशासन की देखरेख में भी चुनाव नहीं कराना चाहती है।
सामाजिक कार्यकर्ता मदन दूबे ने कहा कि 10 में से 6 लोगों ने इस्तीफा दे दिया AOA अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से सचिव और कोषाध्यक्ष नियुक्त कर तुरंत खाते से 1 करोड़ 6 लाख निकाल लिया । डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा आयुक्त ऑडिटर को हिसाब-किताब ना दिखा कर AOA ने भगा दिया । मदन दूबे ने A0A पर आरोप लगाया है कि सोसाइटी की व्यवस्था चरमरा गई हैं सोसाइटी में लिफ्ट खराब, बेसमेंटमें पानी, आवारा कुत्तों द्वारा जगह जगह गंदगी किये जाने से सोसाइटी का बुरा हाल है कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।
प्रशासन से बार बार कार्यवाही का आश्वासन मिलता है परन्तु सख़्त कार्रवाई कभी नहीं होती है लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स सोसाइटी ने निवासी अजय ग्रोवर ने कहा जब भी मैं AOA की तानाशाही रवैया के ख़िलाफ़ शोशल मिडिया के माध्यम से विरोधकर्ता रहता हूं मुझे कानूनी नोटिस दिया जाता है धमकाया जाता है आज के प्रदर्शन विरोध पर 2 बारी मेरी लाईट काटी गई AOA द्वारा धमकी वाला फोन आया जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है कभी भी AOA द्वारा मेरे साथ हादसा किया जा सकता है मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि मेरी शिकायत पर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई करें।
आज के विरोध प्रदर्शन में लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स सोसाइटी के निवासियों ने भाग लिया,इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय उपाध्याय, अनिल कुमार तिवारी, सुरेश कुमार सिंघल ,मनोज गोयल, रमेश चंद्र त्रिपाठी ,मनमोहन दयाल, रिद्धि पवार ,रागिनी, एस एन त्रिपाठी ,विनोद राघव ,रमेश मिश्रा, विकास जिंदल, विजय नरेश, प्रदीप लोहिया ,नीरज गुप्ता ,रमेश भाटी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें