
श्री मां शाकंभरी सेवा न्यास ट्रस्ट ने दीपावली अमावस्या के पावन अवसर पर गाज़ियाबाद के नंदी पार्क में गौवंश को 1001 किलो हरे चारे का भोग लगाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा, “गौमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए और उनकी सेवा में लगे लोगों को सम्मान देना चाहिए।”
कार्यक्रम संयोजक क्षवण सिंघल ने कहा, “आज हमने गौमाता की सेवा करने का अवसर प्राप्त किया है। यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है। हमें गौमाता की देखभाल करनी चाहिए”
ट्रस्ट की महासचिव रश्मि भारद्वाज ने कहा, “गौमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हमें गौमाता की सेवा करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर गौमाता को स्नान कराकर माला पहनकर पूजा अर्चना की गई और गोवंश को हरे चारे, चना, गुड़ और आटे की लोई खिलाई गई। नंदी पार्क में नंदी की सेवा में लगे कर्मचारियों को मिठाई और पुरस्कार दिए गए। संगठन के सदस्यों ने चाय और नाश्ते का आयोजन सभी के लिए किया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में संतोष शर्मा, अमित रोहिल्ला, उदयराज सिंह गौतम, पूर्व अध्यक्ष RWA, 6H ब्लॉक सेक्टर 5, राजेंद्र नगर, रवींद्र खैर, नितिन बंसल, स्वाति बंसल, अनुकूल बंसल, निश्चय बंसल, सुनीता पांडे, श्रवण सिंघल, प्रेम शर्मा, रश्मि भारद्वाज, शीला पाल और दिनेश राणा शामिल थे।
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल
- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
- म्युनिसिपल सुविधाओं को सुधारने की अपील: आर डब्लू ए की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
