
श्री मां शाकंभरी सेवा न्यास ट्रस्ट ने दीपावली अमावस्या के पावन अवसर पर गाज़ियाबाद के नंदी पार्क में गौवंश को 1001 किलो हरे चारे का भोग लगाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा, “गौमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए और उनकी सेवा में लगे लोगों को सम्मान देना चाहिए।”
कार्यक्रम संयोजक क्षवण सिंघल ने कहा, “आज हमने गौमाता की सेवा करने का अवसर प्राप्त किया है। यह हमारे लिए एक सम्मान की बात है। हमें गौमाता की देखभाल करनी चाहिए”
ट्रस्ट की महासचिव रश्मि भारद्वाज ने कहा, “गौमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हमें गौमाता की सेवा करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर गौमाता को स्नान कराकर माला पहनकर पूजा अर्चना की गई और गोवंश को हरे चारे, चना, गुड़ और आटे की लोई खिलाई गई। नंदी पार्क में नंदी की सेवा में लगे कर्मचारियों को मिठाई और पुरस्कार दिए गए। संगठन के सदस्यों ने चाय और नाश्ते का आयोजन सभी के लिए किया।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में संतोष शर्मा, अमित रोहिल्ला, उदयराज सिंह गौतम, पूर्व अध्यक्ष RWA, 6H ब्लॉक सेक्टर 5, राजेंद्र नगर, रवींद्र खैर, नितिन बंसल, स्वाति बंसल, अनुकूल बंसल, निश्चय बंसल, सुनीता पांडे, श्रवण सिंघल, प्रेम शर्मा, रश्मि भारद्वाज, शीला पाल और दिनेश राणा शामिल थे।
- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां