
आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) जिला टीम ने उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए दंगे के संबंध में जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को ज्ञापन दिया है।इस ज्ञापन में पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट की निंदा की है और इस घटना की निष्पक्ष जांच मान्य सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है।
इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई और कई आम नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हुए। अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है और यहां की स्थिति आज भी बिगड़ी हुई है।
बाहरी लोगों का आना-जाना बंद है, स्कूल कॉलेज एवं बाजार भी बंद हैं और आम जनता परेशान है। पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब हो गई है।
बसपा के स्टार प्रचारक व महानगर महासचिव मोहित सूद व प्रियंका सूद (पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी) के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा असपा का दामन
कुछ समय से तो बसपा को छोड़ असपा मे शामिल होने की होड़ सी लग गई है
बसपा के स्टार प्रचारक व महानगर सचिव रहे मोहित सूद अपनी धर्मपत्नी प्रियंका सूद (पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी) सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी (काशीराम) में शामिल हुए
बसपा के सक्रिय नेता होने की वजह से गाजियाबाद मे बसपा को बहुत नुकसान हुआ है सूद अपने समाज के एक सम्मानित लोगों में आते हैं इससे असपा को गाजियाबाद जिले में वाल्मीकि समाज मे बहुत मजबूती मिलेगी
अभी हाल फिलहाल में ही गाजियाबाद विधानसभा का उपचुनाव खत्म हुआ है जिसके प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी द्वारा बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जिससे पार्टी का बहुत प्रचार हुआ व चुनाव चिन्ह केतली घर-घर पहुंचाने में सफल रहे उसी का फायदा शायद मोहित सूद उठाना चाहते हैंअपनी धर्मपत्नी प्रियंका सूद को असपा में शामिल कराकर उनको पार्षद का उप चुनाव वार्ड नंबर 19 से लड़ाना चाहते हैं
उनके वार्ड में वाल्मीकि समाज का करीबन 5000 के आसपास वोट है साथ में जाटव समाज जो असपा के साथ खड़ा हो चुका है इसका फायदा लेना चाहते हैं इसलिए वह दलबल के साथ में असपा में शामिल हुए हैं गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में करारी हार की वजह से बसपा उपचुनाव लड़ाना नहीं चाहती व इनका कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए भी नहीं आता इसी वजह से सूद असपा मे शामिल हुए हैं क्योंकि पूरे गाजियाबाद ने देख लिया आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (सांसद नगीना) अपनी पार्टी के प्रचार के लिए डोर टू डोर जाकर प्रचार करते हैं जिससे उम्मीदवार का हौसला अवजाई होती है

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां