
गाज़ियाबाद, 9 नवंबर 2024 – लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ .आलोक गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया। लोक जनशक्ति पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा का भव्य स्वागत किया । डॉ .आलोक गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा को फूल माला पहनाकर और गौतमबुद्ध की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर और रामविलास पासवान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से बात कर संगठन की समीक्षा की और लखनऊ एवं मेरठ में होने वाली लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया। प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव मोहन गोयल,प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, युवा प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार ठाकुर और प्रदेश सचिव एस के झा ने भी अपने विचार साझा किए।गाज़ियाबाद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा के हाथों से सभी सदस्यों को मनोनयन पत्र दिलवाया। बैठक के सफल आयोजन के लिए सभी ने आलोक गुप्ता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, ओम कांत, एडवोकेट सुनील कुमार निगम, महेंद्र सिंह चौधरी, राकेश सिंघल,आकाश सैनी ,सुभाष बोध, देवेंद्र अग्रवाल, रंजन गुप्ता, चिरायु गुप्ता, हरेंद्र सिंह चौधरी, दीपक शर्मा, आदि मौजूद रहें

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां