
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस । इस कार्यक्रम में उद्योग जगत शिक्षाविदों उपभोक्ता संगठनों और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्देश्य बीआईएस की उपलब्धियों का उत्सव मनाना और भविष्य की पहल पर चर्चा करना था । बीआईएस के शाखा प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा बीआईएस भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक वैधानिक निकाय है । यह उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के हित में कार्य करता है । गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने के लिए बीआईस उत्पाद प्रमाण प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन हाल मार्किंग और प्रयोगशाला सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है । स्थापना दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बीआईस पिछले 78 वर्षों में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । मानकों के निर्माण और उनके अनुपालन में न केवल उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाया है बल्कि उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़ा किया है।

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा बीआईएस की भूमिका केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक सीमित नहीं है बल्कि यह उद्योगों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार करने में भी मदद करता है । आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एम जे अख्तर ने मानकीकरण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा मानकीकरण का महत्व सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं रहना चाहिए हमें इसे बच्चों और शिक्षण संस्थानों तक ले जाने की आवश्यकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट के क्वालिटी हेड योगेश जोशी ने कहा बीआईएस के मानकों का पालन मैन्युफैक्चरिंग में दक्षता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है । कार्यक्रम में बिरला आरसीसी पीएल अल्ट्राटेक सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन बीआईस की उपलब्धियों की सराहना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ । बीआईएस ने आपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह न केवल उपभोक्ता विश्वास को सशक्त बनाएगा बल्कि उद्योग जगत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेगा ।

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां