
समाजवादी पार्टी शिविर कार्यालय ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में करुणा, दया, त्याग, तपस्या, सत्य की प्रतिमूर्ति, विलक्षण प्रतिभावान संत, स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस समारोह “युवा प्रेरणा दिवस” के रूप में शिक्षाविद, समाजवादी चिन्तक राम दुलार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया| स्वामी जी के सम्मान में जोरदार नारे लगाये गये, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद ने देश-विदेश में धर्म-ध्वज फहरा, प्रेम, भाईचारा, त्याग, करुणा, ईमानदारी पूर्वक जीवन जीने का सन्देश दिया”| उनका कहना था सत्य ईश्वर से बड़ा है, नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से मानव को समझौता नहीं करना चाहिए, चाहे सफलता मिले या न मिले| युवाओं को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उठो, जागो, चलते रहो, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय, यदि सार्वजानिक जीवन में कार्यरत हों तो, आत्म सुधार, आत्म विश्वास पूर्वक लोगों की सेवा करो, देश, समाज में नफ़रत, द्वेष, असहिष्णुता, अहंकार का वातावरण न बनने दो, रुढ़िवाद, कुरीतियों, पाखंड का विरोध कर मानवतावादी बनो|

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सत्य, नैतिकता और सेवा का सन्देश दिया, लेकिन आज 21वीं सदी में पूरा परिदृश्य बदल गया है, हम स्वामी विवेकानंद का नाम तो लेते है, लेकिन निर्लज्जतापूर्वक झूठ, लूट, भ्रष्टाचार में लिप्त है, बेशर्मी की हद पार कर गये है, अवसर प्राप्त लोग जन-कल्याण में नहीं अपने कल्याण में लगे है, गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी, अनाचार, अन्याय, अत्याचार, अहंकार के कारण बढ़ रहा है, भारत का युवा कुंठा का शिकार, दिशाविहीन है, हम चकाचौंध में जी रहे है, भारत की आधी से ज्यादा जनता पर दो जून की रोटी नहीं, शिक्षा, चिकित्सा की हालत भयावह, आम आदमी की पकड़ से बाहर है, आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके विचार के ध्वजवाहक बन मानवता और देश के सर्वांगीण विकास में ईमानदारी से लगेगें और नैतिक मूल्यों को गिरने नहीं देंगे|कार्यक्रम में प्रमुख साथियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, मुनीव यादव, अनिल कुमार मिश्र, अंशु ठाकुर, विक्की ठाकुर, गुड्डू यादव, रोहित माथुर, जग्गू यादव, अनुराग ठाकुर, अवधेश मौर्य, नागेन्द्र मौर्य, मोनू बंसल, पंचम, हरिकृष्ण यादव, अमंर बहादुर, शिशिर यादव, नवीन कुमार, हाजी मोहम्मद सलाम, आदि शामिल रहे|

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां