
गाजियाबादः मलाई चाप बहुत जगह मिलती है। लेकिन स्वाद कुछ खास नहीं होता है। या चाप अच्छी होती है तो कीमत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए एक ऐसी दुकान की जानका- री, जहां से आप कम से कम खर्च में बढ़िया जायका ले सकते हैं। जी हां गाजियाबाद के कविनगर सी ब्लॉक में नगर निगम कार्यालय के सामने अब खुल गया है जग्गी फू ड़ वालों का चाप दरबार फूड़ कार्नर जहां आपको मिलेगा दिल्ली जैसे शाकाहारी चाप का जायका… स्वादिष्ट, शुद्ध और मसालेदार। चटपटा चाप खाकर आपका दिल भी खुश हो जायेगा

यहां आप सुबह के 10:00 से रात के 12:00 तक खाने आ सकते हैं। चाप दरबार की संचालिका सृष्टि जग्गा ने बताया कि वे अभी पूरे एक माह के लिए चाप खाने के शौकीनों को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हांडी चाप और लहसुनी चाप हमारे यहां की स्पेशियलिटी है आप एक बार खायेंगे तो बार बार यहां आयेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां अच्छे कुक और सैफ है चाप को बनाते वक्त वो ड्राई फ्रूट्स के साथ मक्खन और कुछ स्पेशल मसाले के मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं। जिससे चाप जायकादार और स्वादिष्ट बनता है। यहां पर साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। चाप दरबार के शुभारंभ केअवसर पर सृष्टि जग्गा को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए गुग्गु, रोहाली, ज्योति, अश्विनी, वीपी खट्टर, सन्नी, विजय, प्रगति, दिलप्रीत, वरूण, प्रसिद्धा, अभिषेक, श्रुति, देव्रत सहित शहर के के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने चाप दरबार के चाप का जायका भी लिया। सभी ने स्वादिष्ट चाप की ता- रीफ की और सृष्टि जग्गा को शुभकामनाएं दी।