
*चंद्रशेखर आजाद का गाजियाबाद में भाईचारा सम्मेलन*
शनिवार को जय भीम के नारों से गुंजायमान हो उठा संपूर्ण गाजियाबाद। लोकसभा क्षेत्र नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद में अपने पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के समर्थन में भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे।अपने प्रिय नेता चंद्रशेखर आजाद के भाषण को सुनने और उन्हें देखने के लिए भीम आर्मी और आसपा के हजारों समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क के निकट नवयुग मार्केट में कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों की भारी तादाद को संबोधित करते हुए माननीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमने संसद में आपकी आवाज को बुलंद करने का काम किया है।सांसद चंद्रशेखर आजाद जी ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने जान बूझकर गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में विकास नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को बस आपके वोट की जरूरत होती है और उसके बाद वो पलटकर आपकी सूध बुध भी नहीं लेते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी यूपी की सभी 10 सीटों पर पूरे मजबूती के साथ चुनाव लड़ने वाली है। गाजियाबाद सदर विधानसभा में हमने सत्यपाल चौधरी जैसे कर्मठ और संघर्षशील प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सत्यपाल चौधरी आपके बीच के और आपकी हर समस्या को लेकर संघर्ष करने वाले कर्मठ व्यक्ति हैं और इस बार आपने इनको जीताकर लखनऊ भेज दिया तो ये पूरे क्षेत्र का काया कल्प करने का माद्दा रखते हैं।इस अवसर पर गाजियाबाद के आसपा प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि गाजियाबाद की मूल भूत समस्याएं शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई है। नगर निगम से लेकर विधायक और सांसद भाजपा के हैं और राजनीति इनके लिए व्यापार व्यवसाय बनकर रह गया है।इस प्रोग्राम में उपस्थित थे सुनील चित्तौड़, कपिल आजाद, अमित गुर्जर, निजाम चौधरी, तालिब, संजीव जाटव, अर्चना गौतम, शैलजा गौतम, जितेंद्र सिद्धार्थ, मनोज जाटव, पुष्पेंद्र जाटव, नरेश जाटव आदि लोग उपस्थित रहे। दूसरी पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी को ज्वाइन करने वाले लोग, पूर्व एम एल सी एम एल तोमर, बसपा के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी नरेश जाटव, पूर्व डी एस पी अशोक राणा, प्रधान सुशील नागर,अखिल भारतीय पाल सभा के प्रदेश सचिव और बसपा नेता, रघुनंदन पाल, कांग्रेस के चाँद कुरैशी, सपा नेता इसराइल कुरैशी सैकड़ो सपा बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की