Monday, December 23

उत्तराखण्ड की पहली हॉरर व संस्पेंस फ़िल्म “असगार”इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन किया है उत्तराखण्ड के मशहूर फ़िल्मकार, निर्देशक, लेखक एवं उत्तराखण्डी फ़िल्म – मैंरू गौं, अजाण, काफ़ल, कमली, क़बी त व्हैली सुबेर व याद आई टिहरी जैसी अनगिनत ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के रचयिता अनुज जोशी ने यह फ़िल्म आयुषी फ़िल्म के बैनर तले बनाई गई है। इस फिल्म की निर्मात्री हैं- सुमन वर्मा, जो कि उड़ीसा प्रदेश से हैं और उनका उत्तराखण्डी प्रेम एवं उत्तराखंड में बनने वाले अर्थपूर्ण सिनेमा की लोकप्रियता उन्हें उत्तराखण्ड के सिनेमा की ओर ले आई ।फ़िल्म के गीत संगीत दिया है अमित वी कपूर ने एवं गीत लिखे व गाए हैं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण व जितेंद्र पंवार ने । बहुप्रतीक्षित उत्तराखण्डी फ़िल्म “असगार” शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल के RR सिनेमा में रिलीज़ हो रही है..!इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान व अभिनेत्री मानवी पटेल है, इन दोनों की ही यह पहली फ़िल्म है..! जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का मन जीत लिया है। खास बात यह है कि इस फ़िल्म के ज्यादातर कलाकार इंदिरापुरम गाज़ियाबाद, दिल्ली व देहरादून से हैं, जिसमे मुख्य रूप से राकेश गौड़, उमेश बंदूणी, रमेश ठंगरियाल, अंजू भंडारी, दर्शन रावत, संयोगिता ध्यानी,डॉ. सतीश कालेश्वरी, गीता गुसांई नेगी , रिया शर्मा, जगमोहन रावत व दर्शन सिंह रावत आदि स्थानीय हैं।यह फ़िल्म एक मनोरंजक विषय पर बनी है और फ़िल्म के कलाकारों ने बहुत शिद्दत से इसमें अपने काम को अंजाम दिया है. प्रेस वार्ता में फ़िल्म के मुख्य किरदार राकेश गौड़, डॉ. सतीश कालेश्वरी, उमेश बंदुणी, जगमोहन सिंह बुगाणा उपस्थित रहे साथ ही चारु तिवारी, बिमला रावत , गीता सजवाण व संजय चौहान समाज की ओर से उपस्थित थे

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.