
पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प युवा अभ्युदय मिशन के नौजवान साधकों द्वारा राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाल्म रिजॉर्ट सोसाइटी में “प्रतिमा सम्मान मिशन” की एक मुहीम चलाई गयी जिसमें सोसाइटी के निवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दिनांक 08 नवंबर २०२४ को यह अभियान चलाया गया जहाँ विशेषकर दीपावली और छठ पूजा उपरांत जिन प्रतिमाओं को तिरस्कृत हालत में छोड़ा अथवा फेंक दिया जाता है, उन्हें ससम्मान एकत्रित किया गया। सभी निवासियों ने अपने घर से अपने देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियाँ, पूजा सामग्री का सामान, भगवान के चित्रों आदि को हमारी टीम को सौंपा जिससे इसका ससम्मान उचित निस्तारण हो सके और इस धर्म के कार्य की प्रशंसा भी की एवं अपने आस पड़ोस में इसका प्रचार कर अन्य लोगों को भी जागरुक किया। साथ ही हमारी टीम ने खंडित मूर्तियाँ, प्लास्टिक, मेटल, फूल एवं सामग्री को अलग-अलग कर इसको ससम्मान उचित निस्तारण करने का संकल्प पूरा किया।
“प्रतिमा सम्मान मिशन” डॉ पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ द्वारा प्रतिपादित एक अनूठा प्रयास है जिससे ऐसे कृत्य जिनसे हमारे सनातन धर्म का अपमान होता है उन्हें त्याग कर हम सनातन भाई-बहनों को भगवान के सम्मान के लिए जागृत कर सकें। अतः मिशन के अंतर्गत पी.ओ.पी. की प्रतिमाओं के उपयोग को वर्जित किया गया है तथा विसर्जन हेतु केवल मिटटी की प्रतिमाओं को महत्ता दी गई है जिससे प्रतिमाओं का अपमान न हो। हमारी पूजन परम्परा से यदि वातावरण दूषित हो रहा है तो उस परम्परा में परिवर्तन अनिवार्य है क्यूंकि, पी.ओ.पी. का उपयोग शास्त्र सम्मत नहीं है।
जहाँ एक ओर भगवान की प्रतिमाओं को इस स्थिति में देखना बेहद दुखद है, वहीं युवाओं और सामान्य जनमानस में इस सेवा के प्रति संवेदनशील होना, एक सुखद अनुभव था। सभी निवासियों का एक मत था कि हमारे पूजनीय भगवान को तिरस्कृत होने से रोकना होगा और उनके सम्मान के लिए हम भक्तों को ही दायित्व उठाना होगा। साथ ही सभी ने संकल्प लिया आगे से भगवान का अपना न हो, इसके लिए पूर्ण प्रयास करेंगे।
यह मिशन निरंतर जन मानस को जागरूक करने में अग्रसर है।

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां